गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

झांसी : तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

झांसी : उत्तर प्रदेश में झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में पुलिस ने गुरूवार तड़के तीन असलहा तस्करों को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 32 बोर की चार देसी पिस्तौल और 32 बोर के आठ अदद कारतूस भी बरामद किये।
यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावा 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान में लगी बडागांव थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर शंकरगढ़ गांव के शंकरगढ़ तिराहे के पास से गुरूवार तड़के तीन असलहा तस्करों अवनीश शर्मा ,राज परिहार और शिवम ठाकुर को मय असलहा के गिरफ्तार किया। अवनीश और शिवम मध्यप्रदेश के दतिया तथा राज शिवपुरी का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों में से शिवम ठाकुर का आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व में असलहा तस्करी मामले में जेल जा चुका है। इसके खिलाफ सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में मामला दर्ज है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह असलहा को झांसी और दतिया में बेचते थे। यह ग्राहकों को 35 से 50 हजार के बीच एक असलहा बेचते थे। यह महाराष्ट्र से असलहा लेकर आते थे और अपने फायदे के लिए एक साल से असलहा तस्करी में लगे थे। तीनों को उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply