आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने 2022 के पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए अपना दांव चल दिया है। आज अरविन्द केजरीवाल चंडीगढ़ के दौरे पर पहुंचे हुए थे जहाँ पर उन्होंने जनता का संबोधन किया। केजरीवाल ने पंजाब की जनता से वादा किया कि अगर आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव जीतती है तो पंजाब के के हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। इसके अलावा जितने भी सभी पुराने बिल जो गलत तरीके से लोगों के आए हैं उन बिलों को रद्द किया जाएगा। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि पंजाब के अन्दर कई इलाकों में लोगों को कई घंटों तक बिजली नही मिलती इसलिए पंजाब के अन्दर सबको 24 घंटे बिजली देने का वादा केजरीवाल ने किया। केजरीवाल ने पंजाब की बिजिली कम्पनियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पंजाब अपनी जरुरत से ज्यादा बिजली का उत्पादन करता है लेकिन फिर भी सबसे महंगी बिजली पंजाब के अन्दर क्यों मिलती है। इसके विपरीत दिल्ली में बिजली का निर्माण नहीं होता है फिर भी दिल्ली के अंदर बिजली सस्ती मिलती है।
केजरीवाल ने दिल्ली के बिजिली मॉडल का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में 2015 के समय एक ऐसा समय था जब दिल्ली में कई घंटों का कट लगता था लेकिन अब दिल्ली में 24 घंटे 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है, अगर दिल्ली में ऐसा हो सकता है तो पंजाब में भी वह इस वादे को पूरा करने की गारंटी लेते है। केजरीवाल ने जनता के संबोधन में कहा कि पंजाब में हमने बिजली कम्पनियों की मनमानी के खिलाफ कई धरने दिए लेकिन उन्होंने पंजाब के लोगों के इस समस्यां का कोई भी हल नही निकाला। अब केजरीवाल पंजाब के जनता से यह वादा कर रहे है कि अगले पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पहली कलम से ही 300 यूनिट बिजिली फ्री कर देंगे और पुराने पेंडिंग बिजली के बिल माफ़ कर देंगे।
Featured Image: Firstpost