गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

खादी का कारोबार डेढ़ लाख करोड़ रुपये पहुंचा

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी ने लोगों से खादी और हथकरघा उत्पादों को खरीदने की अपील करते हुए कहा है कि देशवासियों के सहयोग से खादी का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। श्री मोदी ने हरियाणा के रोहतक जिले में उन्नति स्व सहायता समूह की जुड़ी महिलाओं के हथकरघा उत्पादों की विशेष रूप से सराहना करते हुए लोगों से इन्हें खरीदने तथा इनको बढ़ावा देने को कहा है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा ,“मुझे ये बताते हुए आनंद आ रहा है कि खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपए के पार पहुँच गया है। सोचिए, डेढ़ लाख करोड़ रुपए !! और जानते हैं खादी की बिक्री कितनी बढ़ी है ? 400 परसेंट।”
उन्होंने कहा कि इससे देश में बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि इस उद्योग से सबसे ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं, इसलिए सबसे ज्यादा फायदा भी उन्हीं को होगा।
रोहतक में हथकरघा उद्योग से जुड़ी महिलाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत से इन ढाई सौ महिलाओं ने अपने जीवन में समृद्धि के रंग भर दिए हैं। हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें और छोटे-मोटे काम कर गुज़ारा करती थी। बाद में ये उन्नति स्व सहायता समूह से जुड़ गयी और ब्लॉक प्रिंटिंग तथा रंगाई का काम करने लगी। उन्होंने कहा , “ कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेरने वाली ये महिलाएं आज लाखों रुपए कमा रही हैं। इनके बनाए बेड कवर साड़ियाँ और दुपट्टों की बाजार में भारी मांग है।”
उन्होंने कहा कि रोहतक की इन महिलाओं की तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में कारीगर, हथकरघा को लोकप्रिय बनाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा , “चाहे ओडिशा की ‘संबलपुरी साड़ी’ हो, चाहे मध्य प्रदेश की ‘माहेश्वरी साड़ी’ हो, महाराष्ट्र की ‘पैठणी’ या विदर्भ के ‘हैंड ब्लाक प्रिंट’ हों, चाहे हिमाचल के ‘भूट्टिको’ के शॉल और ऊनी कपड़े हों, या फिर, जम्मू-कश्मीर के ‘कनि’ शॉल हों। देश के कोने-कोने में हथकरघा कारीगरों का काम छाया हुआ है।”
श्री मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन बाद सात अगस्त को हम ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ मनाएंगे। इन उत्पादों की लोकप्रियता को देखते हुए कई निजी कंपनियां तथा स्टार्टअप भी आर्टिफिसियल इंटेंलिजेंस के माध्यम से इन्हें बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा, “ यह अच्छी बात है कि बहुत से लोग अपने यहाँ के ऐसे स्थानीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाने में जुटे हैं। आप भी अपने ‘हैशटैग माई प्रॉडक्ट माई प्राइड’ के नाम से सोशल मीडिया पर अपने उत्पाद अपलोड करें। आपका ये छोटा सा प्रयास, अनेकों लोगों की जिंदगी बदल देगा।”
श्री मोदी ने लोगों से खादी और हथकरघा उत्पाद खरीदने की अपील करते हुए कहा , “ मेरा तो आपसे फिर एक आग्रह है, आपके पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, और आपने, अब तक खादी के वस्त्र नहीं खरीदे, तो, इस साल से शुरू कर लें। अगस्त का महीना आ ही गया है, ये आजादी मिलने का महीना है, क्रांति का महीना है। इससे बढ़िया अवसर और क्या होगा – खादी खरीदने के लिए।”

Leave a Reply