गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

खोड़ा प्रशासन फेल-पानी संकट पर लोगों ने चलाया अभियान

KHORA COLONY PEOPLE PROTEST ON WATER PROBLEM

खोड़ा कालोनी में पानी की समस्या के कारण लोग काफी परेशान है। इन समस्याओं के समाधान के लिए यहाँ के निवासी कई बार सरकार से गुहार लगा चुके है। लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी अधिकारी और नेता ने लोगों की इस समस्या का निवारण करने के लिए कोई कदम नही उठाया। परेशानी से दुखी हो कर अब मानव विकास पर्यावरण समिति और खोड़ा रेजिडेंस एसोसिएशन के नेतृत्व में यहाँ के निवासी एकजूट हो रहे है। इन संगठन के द्वारा खोड़ा निवासियों को साथ लेकर एक हस्ताक्षर अभियान और जागरूकता सभाएं आयोजित की जा रही है ताकि लोग और अधिक संख्यां में इनके साथ जुड़े और सरकार के कानों तक आवाज पहुंचे। आसपास के वार्ड से रोजाना काफी लोग इस मुहीम से जुड़ रहे है जिसके तहत अभी तक लगभग एक 1 लाख से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर लिए जा चुके है।

प्रोजेक्ट में देरी है पानी की समस्या का कारण

पानी की समस्यां के निवारण के लिए अधिकारियों और सरकार की तरफ से करोडो के प्रोजेक्ट का वादा किया गया था लेकिन फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर कोई भी काम नही हुआ है जिसके कारण लोगों को इतनी पारेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को पानी की पूर्ति करने के लिए दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है या फिर वह मजबूरन बाजार से पानी खरीद्कर इस्तेमाल करते है जिससे उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ता है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार पानी की समस्यां को सुलझाने के लिए 450 करोड़ की डीपीआर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा चुकी है लेकिन इस पर काम कब शुरू होगा इसके बारे में कोई जानकारी नही है। 2010 में खोड़ा में नगरपालिका के गठन होने के बाद यहाँ के 38 वार्डों में पानी की व्यवस्था होनी थी जिसकी रफ़्तार फिलहाल बहुत धीमी है। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से यहाँ पर सड़कों और नालियों को बार-बार तोड़ कर बनाया जा रहा है जिसके कारण बेवजह धन की बर्बादी हो रही है।

खोड़ा के सामाजिक संगठनों की सरकार से अपील

सामाजिक संगठन मानव विकास पर्यावरण समिति: के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद झा का कहना है कि खोड़ा के लगभग 15 लाख लोगों की इस असुविधा के जिम्मेदार यहाँ के प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नेता है जिन्होंने समय पर अपना काम नही करवाया। इस ढीले रवैये के कारण लोगों को साफ़ पानी बड़ी मुश्किल से मिल पा रहा है।

खोड़ा रेजिडेंस एसोसिएशन: दीपक जोशी ने कहा पहले लगता था जल्दी इस समस्या का समाधान निकल जाएगा लेकिन 4-5 साल से लोग इस समस्या के लिए सरकार से अपील कर रहे है लेकिन कोई हल नही निकल रहा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती है इसलिए समस्या के समाधान पाने के लिए लगातार अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

Leave a Reply