नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के कीर्तिनगर स्टेशन पर ब्लूलाइन से ग्रीन लाइन इंटरचेंज के लिए बने पुल की लोहे की सतह घिस जाने से इस पर आये दिन यात्रियों के फिसल कर गिरने और घायल होने की घटनायें हो रही है।
पश्चिम दिल्ली में पीरागढी से राजीव चौक या द्वारका और कीर्तिनगर से इंदरलोक की ओर जाने के लिए कीर्तिनगर स्टेशन पर मेट्रो रेल बदलने के लिए रोज लाखों की संख्या में यात्री इस इंटरचेंज पुल से गुजरते हैं। पुल की सतह घिसकर चिकनी हो जाने से कई लोगों के पैर फिसलने की घटनायें सामने आयी है।
उद्योग नगर की रहने वाली प्रतिभा पटेल ने ‘यूनीवार्ता’को बताया कि कल उसकी मां का इस पुल पर पैर फिसल गया जिससे उनकी कमर में गंभीर चोटें आयी हैं। उनका नांगलोई के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि उसके जानने वाले कई लोगों ने इस तरह की घटनाओं के बारे में चर्चा की थी लेकिन उसे नहीं मालूम था कि उसकी मां के साथ यह हादसा हो जायेगा। स्टेशन पर कुछ यात्रियों ने कहा कि इस पुल पर चलना जोखिम भरा हो गया है लेकिन मेट्रो रेल के अधिकारी इस ध्यान नहीं दे रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के संयुक्त महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस ) टी भट्टाचार्यजी ने ‘यूनीवार्ता’के इस संबंध में पूछे जाने पर कहा,“हमारी रख रखाव टीम इस समस्या को देखेगी और यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा।”
कीर्तिनगर मेट्रो स्टेशन का इंटरचेंज पुल दे रहा बड़े हादसे को न्योता
