गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

किसान न्याय योजना हर किसान को बनाएगी खुशहाल

नई दिल्ली : मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसान न्याय योजना को देश के अन्नदाता के लिए क्रांतिकारी कदम बताते हुए गुरुवार को कहा कि इससे किसान खुशहाल होंगे और उनके जीवन में समृद्धि आएगी। खड़गे ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में आज कहा, “हम देश के 62 करोड़ अन्नदाता किसानों को भाजपाई अत्याचार से मुक्त कराएँगे । ‘किसान न्याय’ से हर किसान के जीवन में ख़ुशहाली लाएंगे। कांग्रेस पार्टी की किसान न्याय गारंटी के 5 मुख्य बिंदु हैं जिनमें सही दाम एमएसपी को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।”
उन्होंने कहा कि योजना के तहतक़र्ज़ा माफ़ी आयोग किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी है। इसमें बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफ़र तथा बीमा योजना में परिवर्तन करके फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी है।”
किसानों के उत्पाद का सही दाम देने के लिए आयात निर्यात नीति में सुधार का भरोसा देते हुए उन्होंने कहा, “सही आयात-निर्यात नीति में किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी है। जीएसटी मुक्त खेती के तहत कृषि सामग्रियों से जीएसटी हटा कर किसानों को जीएसटी मुक्त बनाने की गारंटी। जय किसान, जय हिंदुस्तान।”

Leave a Reply