गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

‘लारे दा की करिए’ शनाया शर्मा का नया म्यूजिक लॉन्च

Vishal Kumar

ByVishal Kumar

Nov 12, 2021
Laare Da Ki Kariye new music of shanaya sharma

जानी-मानी मॉडल और अभिनेता शनाया शर्मा ने एक निर्माता के रूप में अपना पहला एल्बम गीत लांच किया है, इस नए गीत का टाईटल ‘लारे दा की करिए’ है। इस गीत में शनाया के साथ बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता निशांत मलखानी भी उनके साथ अभिनय कर रहे हैं।

म्यूजिक एल्बम प्रोजेक्ट रहा शानदार अनुभव

इस गीत को यश वडाली द्वारा गाया गया साथ ही टी-सीरीज़ म्यूजिक द्वारा इसे यू ट्यूब पर जारी किया गया था। दर्शकों की तरफ से गीत को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अपनी नयी एल्बम के साथ प्रोडक्शन के क्षेत्र में नयी शुरुआत के बारे में बताते हुए शनाया शर्मा ने कहा कि मैं इंडस्ट्री के ट्रेंड के मुताबिक कुछ बनाना चाहती थी। एल्बम के साथ मैंने ओटीटी प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की लेकिन वो सफल नही रहा। एलबम के लिए टीम चुनने से लेकर म्यूजिक विडियो रिलीज होने तक मैंने इस प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत की हर चीज का ध्यान रखा और इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला यह एक शानदार अनुभव था।

म्यूजिक वीडियो का निर्देशन क्रिप्स कपूर सूरी ने किया है। मुजिक विडियो की शूटिंग का जिक्र करते हुए शनाया शर्मा ने बताया कि सेट पर माहौल बहुत मज़ेदार था। उन्होंने एक किस्सा बताया जब एक बोर्न फायर सीन को शूट किया जा रहा था तो इतनी तेज बारिश हुई कि शूट के लिए की गई सारी तैयारियां ख़राब हो गई थी। और सेट को फिर से तैयार करना पड़ा।

शनाया शर्मा ने इससे पहले कसम से, फियर फाइल्स, चंद्र नंदनी आदि जैसे टीवी शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। म्यूजिक विडियो में सह कलाकार निशांत मलखानी की तारीफ़ करते हुए शनाया शर्मा ने कहा “निशांत एक बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं और मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।” शनाया कई संगीत एल्बमों और ब्रांड विज्ञापनों का हिस्सा भी रही हैं।


Leave a Reply