किसान आन्दोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने के मामले में SIT उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और उनके मामा वीरेंद्र गुप्ता समेत कुल 14 लोगों पर ह्त्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई है। पुलिस ने IPC की धरा 201 में ह्त्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा 5 हजार पन्नों की चार्जशीट में यह बयाता गया है कि किसानों की ह्त्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई। चार्जशीट में यह बात सामने आई है कि ह्त्या के दौरान जो व्यक्ति स्कार्पियों कार में ड्राईवर सीट पर मौजूद था वह मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के सगे मामा है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि वीरेंद्र शुक्ल ने सबुत को छुपाने की कोशिश की थी इसके अलावा हत्या के दौरान कार से कुचलने के अलावा फायरिंग भी की गई थी जो कि जो कि आशीष मिश्र की पिस्तौल से ही हुई थी।
लखीमपुर हत्याकांड के कारण हुई सरकार की आलोचना
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में किसान अन्दोलन के दौरान किसानों का एक समूह जब लखीमपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहा था तब आशीष मिश्रा और उनके काफिलें ने किसानों को कुचल दिया था इस दौरान 4 किसानों की मृत्यु हो गई थी जसके बाद किसानों और मंत्रियों के काफिले के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में काफी विवाद खड़ा हो गया था। तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा था। मामले ने जब टूल पकड़ा तो सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस प्रशासन को 90 दिनों के भीतर इस मामले में चार्जशीट दाखिल करनी थी।