ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर के थाना पाली अंतर्गत ट्रक की टक्कर से बाईक चालक की गुरूवार को मौत हो गई व उसकी पत्नी व पुत्री घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के सागर जिले के थाना खुरई निवासी राजकुमार जोशी(38) की मौत हो गयी। उनकी पत्नी पुष्पा व तीन वर्ष की पुत्री वैष्णों गंभीर रूप से घायल हो गयी।
यह परिवार मध्य प्रदेश के शिवपुरी गये थे व आज बाइक से वापिस घर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर थाना पाली अंतर्गत ग्राम बेटना के निकट ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे राजकुमार जोशी की मौके पर ही मौत हो गई व उनकी पत्नी और पुत्री घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक राजकुमार जोशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।