ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में छोटी बहन की शादी में अवकाश लेकर घर आए पुलिसकर्मी की अचानक तबियत बिगड़ने पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम कलौथरा निवासी ब्रजेश पटेल (27) पुत्र रामेश्वर प्रसाद जनपद चित्रकूट में सिपाही पद पर तैनात था। बीती 23 अप्रैल को वह अवकाश लेकर घर आया था। आगामी दो मई को उसकी छोटी बहन की शादी थी। इसकी तैयारियाें में शामिल होकर पटेल कार्ड वितरण कर रहा था।
बृहस्पतिवार की रात को पटेल कार्ड वितरण कर घर पहुंचा और खाना खाकर सोने के लिए छत पर चला गया। शुक्रवार की सुबह उसने उठकर पानी पिया और कुछ ही देर में चक्कर आने पर गिर पड़ा। परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।