भारतीय मोबाइल ब्रांड लावा ने अपना नया स्मार्टफोन AGNI 5G मार्किट में उतारा है. भारतीय ब्रांड के द्वारा तैयार किया गया यह पहला 5G स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 18 से 20 हजार की बीच में है. इसके साथ ही लावा कम्पनी ने सभी जरुरी एडवांस फीचर के साथ इसको आकर्षक डिजाईन प्रदान किया है. कई सारे चाइनीज ब्रांड पहले ही मार्किट में मौजूद है जिसके बाद लावा भी अब चीनी ब्रांड का विकल्प बनने के लिए नए फीचर्स को अपना रहा है.
Lava AGNI 5G के फीचर्स
6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जिसमे एक पंच होल कैमरा दिया गया है मोबाइल की स्क्रीन HD प्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ 90 Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है. यह स्क्रीन गोरिल्ला गिलास 3 प्रोटेक्शन से लैस है. मोबाइल के राईट साइड पैनल में फिंगर प्रिंट सेंसर ले लैस पॉवर बटन उपलब्ध है.
कैमरा फीचर्स
अन्य प्रतिस्पर्धी मोबाइल कम्पनियों की तरह LAVA AGNI 5G ने भी 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जिसमे बेक साइड पर तीन कैमरे है 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा , 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.
सॉफ्टवेर एंड हार्डवेयर फीचर्स
मोबाइल में स्टॉक एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है जिस कारण यह एड फ्री यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता है
LAVA AGNI 5G इस बार मार्किट में एक दमदार प्रोसेसर के साथ आया है जो इसको गेम चेंजर बनाएगा इस स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 810 5G प्रोसेसर लगा है जिसकी पॉवर एफिशिएंसी 6nm है. स्टोरेज के लिए 8 GB RAM और 128 GB इन्टरनल मेमोरी उपलब्ध है.डिवाइस में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 30 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैट्री बैकअप पूरे एक दिन तक आराम से निकाल सकता है. यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक उपलब्ध है. ड्यूल सिम 5G मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए WiFi-6 और ब्लूटूथ 5.1 उपलब्ध है.
कीमत
लावा कम्पनी ने इस फ़ोन की कीमत लगभग 20 हजार तय की है जिसके बाद इस फोन की सेल 11 नवम्बर से शुरू होगी. मोबाइल फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम दोनों तरीके से आप खरीद पाएंगे. अगर आप 500 रूपये का प्री रजिस्ट्रेशन करते है तो आप इस फोन को 18000 रूपये में खरीद सकते है.