चंडीगढ़ : पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों की पहचान मनदीप सिंह और जतिंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि मनदीप ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों को ठिकाने मुहैया कराये थे और 2017 में गैंगस्टर दीपक टीनू को भागने में भी मदद की थी। यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ चंडीगढ़ और हरियाणा में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, शस्त्र अधिनियम के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों को उनके विदेश-आधारित आकाओं द्वारा प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।