गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

LIC का 21 हजार करोड़ का आईपीओ चार मई को खुलेगा

LIC IPO

सरकारी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम काे पूंजी बाजार में सूचीबद्ध कराने और इसके माध्यम से सरकार द्वारा अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करने के उद्देश्य से 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने वाला प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) चार मई को खुलेगा।
यह बहुप्रतीक्षित आईपीओ नौ मई को बंद होगा और इसके लिए मूल्य दायरा 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एलआईसी के पॉलिसीधारकों को इसमें 60 रुपये की और कंपनी के कर्मचारियोंं एवं खुदरा निवेशकों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जायेगी।
इसके तहत एलआईसी के 221374920 शेयर जारी किये जायेंगे। इसमें से कर्मचारियों के लिए 1581249 शेयर और पॉलिसीधारकों के लिए 22137492 शेयर सुरक्षित रखे गये हैं। इस आईपीओ का 9.88 करोड़ से अधिक शेयर योग्य संस्थागत क्रेताओं के लिए और 2.96 करोड़ गैर संस्थागत क्रेताओं के लिए रखा गया है।
दिपनिवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) सचिव तुहिन कांत पांडेय ने प्रेस संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि आईपीओ को आकार सही है। इसको कम कर 21 हजार करोड़ रुपये किये जाने के बावजूद एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसमें खुदरा निवेशकों की भागीदारी को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं।
इस अवसर पर एलआईसी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने कहा कि मूल्याकंन परिस्थितियों और सूचीबद्धता की जरूरतों पर आधारित है। इस आईपीओ के बाद भी एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी को कम करने पर अभी भी चर्चा जारी है लेकिन निकट भविष्य में अधिक विनिवेश की संभावना नहीं है।
तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि सरकार अगले एक वर्ष में एलआईसी का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) नहीं ला रही है।

Leave a Reply