गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

करौली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

भरतपुर : राजस्थान में करौली जिले के हिण्डौन सिटी क्षेत्र में तीन घंटे से झमाझम तीन इंच से अधिक बारिश से शहर सहित क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है। शहर के हरदेव मन्दिर के पास एक मकान के दहलीज का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर जाने से मन्दिर के आसपास भगदड़ के हालत बन गए।
बारिश से पूरे शहर के जलमग्न हो जाने के बाद निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित की है। शहर के अधिकांश गली मोहल्लों में मकानों व बाजारों की दुकानों में बरसात के पानी के घुस जाने से अफरातफरी के हालात है। हर तरफ पानी ही पानी होने से सड़के जलमग्न है।
शहर के कटरा बाजार सहित अन्य बाजारों में व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। कटरा बाजार, सराफा बाजार, कंबलवल बाजार व डेम्प रोड की अधिकांश दुकानों में पानी भरने के कारण व्यापारियों को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। लगातार भारी बारिश से हिंडौन क्षेत्र के जगर बांध में भी पानी की बहुत ज्यादा आवक तथा क्षेत्र में भारी बारिश के अलर्ट ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है। इस स्थिति में लोगो को समझ नहीं आ रहा कि वे करें तो क्या करें क्योंकि शहर में कोई भी किसी दूसरे की मदद करने की हालत में नहीं है।

Leave a Reply