कौशांबी : उत्तर प्रदेश में कौशांबी की एक अदालत ने दो वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में दोषी तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। अभियोजन के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के हसनपुरपूरब गांव में आपसी खुन्नस के चलते आरोपियों ने शिवा (2) की हत्या कर शव स्टील की टंकी में छुपा कर रसोईया के पास रख दिया था। इस मामले में शिवा की मां रुमा देवी ने कोखराज थाना में 12 फरवरी 2021 को सूचना दर्ज कराई थी।
उन्होने पड़ोस के ही राम सूरत पासी ,निर्मला उर्फ बच्चा एवं रामरति को नामजद कराया था। जिला जज की अदालत में शुरू हुई उभय पक्ष के तर्कों को सुनने एवं पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यो के प्ररिशीलन के उपरांत अदालत ने आरोपी रामसूरत पासी, निर्मला उर्फ बच्चा एवं रामरति को शिवा की हत्या का दोषी पाया और मंगलवार को अदालत ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ प्रत्येक पर 45000 अर्थ दंड की सजा सुनाई है।