गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नया कीर्तिमान: L&T ने DRDO के लिए 45 दिन में बनायी इमारत

मुंबई: देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं परियोजना निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की भवन निर्माण इकाई ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए बेंगलुरू में एक सात-मंजिला, अत्याधुनिक फ्लाइट कंट्रोल प्रणाली (एफसीएस) की समन्वित सुविधा का 45 दिन में निर्माण करने का एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया है कि लार्सन एंड टुब्रो ने इंटीग्रेटेड हाइब्रिड मॉड्यूलर कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी (आईएचएमसीटी) का उपयोग कर के इस सुविधा का निर्माण पूरा किया। इस सुविधा का उद्घाटन हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी की उपस्थिति में किया।
डॉ रेड्डी ने कहा,‘‘यह सुविधा दर्शाती है कि भारत कम समय में कुछ भी बना सकता है।’’ इस परियोजना की औधारणा और प्रौद्योगिकी का डिजाइन डीआरडीओ ने विकसित किया और विस्तृत इंजीनियरिंग और इसका क्रियान्वयन एल एंड टी की टीम ने किया। इसमें आईआईटी-मद्रास और आईआईटी-रुड़की की टीमों ने डिजाइन की जांच की और तकनीकी सहायता प्रदान की।
कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष एम वी सतीश ने कहा, ‘‘हमने एक फरवरी, 2022 को परियोजना शुरू की, और 17 मार्च को निर्धारित समय पर काम पूरा किया। इस तरह डिजाइन से डिलीवरी तक केवल 45 दिन लगे।’’ करीब 130,000 वर्ग फुट के कुल निर्मित क्षेत्र पर निर्मित, साइट टीम को डिजाइन, संरचना, वास्तुकला और एमईपी सेवाओं को एकीकृत करने के लिए 21 ऑफ-साइट स्थानों के साथ समन्वय करना पड़ा।

Leave a Reply