गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मध्यप्रदेश : कोरोना से लगभग 11 हजार लोगों की मौत

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोविड से अब तक लगभग 11 हजार लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज विधानसभा में विधायक अनुभा मुंजारे के सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्‍यप्रदेश में संचालित सार्थक पोर्टल अनुसार अब तक कोविड से 10 हजार 786 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें से सर्वाधिक मौतें इंदौर में एक हजार 472 और भोपाल में एक हजार 51 दर्ज हुई हैं। वहीं सबसे कम मौतें सिवनी में 28 और डिंडोरी में 29 दर्ज हुईं। सरकार के अनुसार राज्य में 10 लाख 56 हजार 652 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैंं, उनमें से 10 लाख 45 हजार 860 ने इस संक्रमण को मात दी।

Leave a Reply