गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच मध्यप्रदेश भी “राममय”

भोपाल : अयोध्या में आज भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के मद्देनजर मध्यप्रदेश आज भी “राममय” है और प्रत्येक स्थान पर श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति मेें नजर आ रहे हैं। मोहन यादव ने इस मौके पर यहां तुलसी मानस प्रतिष्ठान स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में सफाई और पूजा अर्चना की। इसके बाद वे विशेष विमान से राजा राम की नगरी निवाड़ी जिले के आेरछा पहुंच गए। डॉ यादव वहीं पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव कवरेज देखेंगे।
इस बीच प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में मीडिया सेंटर की ओर से रामधुन और सफाईमित्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में रामराजा दरबार में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 500 सालों के लगातार संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले बलिदानियों का भी स्मरण किया और उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
राजधानी भोपाल में विभिन्न मंदिरों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर विशेष साज सज्जा की गयी है।

जगह जगह केसरिया और भगवा रंग में रंगे ध्वज लगाए गए हैं। यही नजारा राज्य के अन्य शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से दिखायी दे रहा है। आज राज्य में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। उत्सवी माहौल के बीच अयोध्या से दूर बैठे नागरिक टीवी और सोशल मीडिया के जरिए वहां के नजारे देखने के लिए उत्सुक हैं।

Leave a Reply