गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मदरसा संचालक बोले राष्ट्रगान पर नही कोई ऐतराज

NATIONAL ANTHEM IN Madarsa

बदायूँ: उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में मदरसा संचालकों ने एक सुर में कहा कि राष्ट्रगान का सम्मान करना हर भारतीय का फर्ज है और इसे मदरसों में गाए जाने पर कोई ऐतराज नहीं है। मदरसा संचालकों का कहना है कि शासन का यह आदेश सराहनीय है राष्ट्रगान का सम्मान होना चाहिए क्योंकि देश सब का है। योगी सरकार के आदेश जारी किए जाने के बाद मदरसों में प्रार्थना के बाद राष्ट्रगान कराया गया।
जिले के कस्बा ककराला में लगभग 35 मदरसे स्थित हैं । आज कई मदरसों में प्रार्थना के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया और बच्चों को शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय गान का महत्व बताया गया,साथ ही यह भी समझाया गया कि राष्ट्रगान 52 सेकंड में पूरा होना चाहिए। राष्ट्रगान के समय सावधान की मुद्रा में खड़े होना चाहिए ।
शासन के आदेश के बारे में मदरसा संचालकों की राय जानी गई तो उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि फैसले का पूरी तरीके से सम्मान करते हैं। राष्ट्र सब का है और राष्ट्रगान का सम्मान होना चाहिए। कुछ मदरसा संचालकों ने कहा कि मदरसों में पहले भी राष्ट्रगान कराया जाता था लेकिन शासन का आदेश आने के बाद उसको पूरी तरीके से सख्ती के साथ लागू किया गया है ।
मदरसा हिकमत खान के संचालक राशिद खान ने बताया कि मदरसों पर आरोप लगता रहा है कि मदरसे राष्ट्रभक्ति की विचारधारा से दूर रहे हैं। यह गलत आरोप है। मदरसे कभी राष्ट्रभक्ति से दूर नहीं रहे। मदरसों में स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस,गांधी जयंती आदि मनाते आये हैं। राष्ट्रगान होता रहा है तो देशभक्ति की विचारधारा से दूर कैसे हुए।
मदरसा जियाउल कमर के संचालक हाफ़िज़ कमर ने बड़ी ही साफगोई से बताया कि देश सबका है ।राष्ट्रगान का सम्मान होना चाहिए। इससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चो में देश के प्रति प्रेम बढ़ेगा।मदरसों में ही नही हर बोर्ड के स्कूल कॉलेजो में राष्ट्रगान नियमित होना चाहिए।
मदरसा हिंदुस्तान सोशल सर्विस के संचालक मुस्लिम खान से जब इस आदेश के बावत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आदेश तो अब आया है। उनके मदरसे में तो कई दशक पहले से राष्ट्रगान होता है।देश के सम्मान का प्रतीक राष्ट्रगान है इसको गाने में कैसी शर्म।

Leave a Reply