गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ममता दीदी ने राज्य की जनता को दिया धोखा

पश्चिम बंगाल/जयपुर : भजनलाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचकर सोमवार को श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता का धोखा दिया है।
श्री शर्मा राजस्थान में मतदान के बाद पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए धुंआधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। क्षेत्र के लोग राजस्थान के मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर उत्साही नजर आए। जनता ने श्री शर्मा के स्वागत में पुष्पवर्षा कर मालाएं पहनाई तथा भाजपा के पक्ष में नारे भी लगाए। इसके बाद श्री शर्मा श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री कबीर शंकर बोस के नामांकन में शामिल हुए।
श्री शर्मा ने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल देश को दिशा प्रदान करता था। यह भूमि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानन्द, रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे महापुरूषों की जन्म भूमि रही है, लेकिन आज बंगाल की जनता भ्रष्टाचार, अत्याचार, गुंडागर्दी, घुसपैठ, तस्करी तथा तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त है। ममता दीदी ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है तथा राज्य के विकास की गति को कम कर दिया है। हालात ये हो गए हैं कि केन्द्र की योजनाओं का लाभ भी ममता जी लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि अब यहां के लोगों ने भाजपा को लाने का मन तथा मानस बना लिया है। राजनैतिक दलों द्वारा किए गए स्वार्थी समझौतों का जनता जवाब देगी तथा वे आश्वस्त हैं कि इन लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में भाजपा 35 से अधिक सीटें जीतेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मजदूर, किसान, युवा, महिला के उत्थान तथा विकास की बात करते हैं। मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं जबकि विपक्ष विनाश की बात करता है, तुष्टिकरण की राजनीति करता है। प्रधानमंत्री जी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास’ की भावना पर काम करते हुए दुनिया में देश को मान-सम्मान दिलाने का काम कर रहे हैं।”
इस दौरान श्री शर्मा ने श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार कबीर शंकर बोस को अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।

Leave a Reply