गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

1.72 करोड़ की ठगी मामले में राजस्थान की अर्थ ग्रुप कंपनी की प्रबंधक गिरफ्तार

पिथौरागढ़/नैनीताल : उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने निवेश के नाम पर आम निवेशकों से लगभग 1.72 करोड़ की ठगी करने के आरोप में अर्थ ग्रुप को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी की महिला प्रबंधक को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले कई वर्षों से फरार थी।
पिथौरागढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रेखा यादव के अनुसार मामला वर्ष 2019 का है। पिथौरागढ़ के निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने वर्ष 2019 में अर्थ ग्रुप कंपनी के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया था। आरोप है कि कंपनी में निवेश के नाम पर आरोपियों ने 17298092 रुपये हड़प लिये थे।
कंपनी का संचालन राजस्थान से किया जा रहा था। मामला दर्ज होने के बाद से ही कंपनी की प्रबंधक प्रमिला पांडेय निवासी 602 ए, ब्लाक रिद्धि-सिद्धि पार्क, नवरत्न काम्पलैक्स, थाना मुवाना, हिरण नगरी, उदयपुर, राजस्थान फरार हो गयी थी।
एसएसपी के अनुसार आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदलती जा रही थी। इसके बावजूद पुलिस आरोपी पर लगातार नजर बनाये हुए थी। पुलिस को आरोपी के जोधपुर में छिपे होने की सूचना मिली। उप निरीक्षक जावेद हसन की अगुवाई में एक टीम को जोधपुर भेजा गया। टीम ने आखिरकार आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपी को शुक्रवार को पिथौरागढ़ लेकर आयी। साथ ही उसे अदालत में पेश करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लोगों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply