गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने हिन्दी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इसमें शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों में निबंध लेखन, कविता वाचन, शिक्षाविद् आलोक सक्सेना का ‘हिन्दी भाषा का हमारे दैनिक जीवन में महत्व’ विषय पर अतिथि व्याख्यान, नारा लेखन, दोहा वाचन, स्वरचित कविता पाठ आदि शामिल थे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिन्दी में लिखी कविताओं के उचित आरोह-अवरोह, उनके वाचन और उच्चारण के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। डॉ. स्मृति लता सिन्हा के कविता पाठ से हिन्दी सप्ताह का समापन हुआ।