गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सामूहिक नकल के मामले में अनेक शिक्षक निलंबित

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के बरमकेला में सामूहिक रुप से नकल के मामले में लोक शिक्षण संचालनालय ने नौ शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ओपन स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कार्रवाई करते हुए व्याख्याता समेत 9 पर्यवेक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते 18 मार्च को सारंगढ़ जिले के अंतर्गत एक गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा बारहवीं की ओपन स्कूल की हिंदी की परीक्षा चल रही थी। विद्यालय सामूहिक नकल हो रही थी। इसी दौरान एसडीएम वासु जैन निरीक्षण में पहुंचे और नकल करते पकड़ा। सभी शिक्षकों को निलंबन अवधि के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में अटैच किया गया है।

Leave a Reply