गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मॉनसून की प्रगति से बाजार ने पकड़ी रफ्तार

मुंबई : विश्व बाजार की तेजी के साथ ही स्थानीय स्तर पर मॉनसून एवं खरीफ फसलों की बुवाई की प्रगति से उत्साहित निवेशकों की ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, सीडी और रियल्टी समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार की रफ्तार तेज रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 391.26 अंक की छलांग लगाकर 80,351.64 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 112.65 अंक की मजबूती के साथ 24,433.20 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत चढ़कर 47,540.17 अंक और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत उठकर 54,155.43 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 4026 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2011 में लिवाली जबकि 1922 में बिकवाली हुई वहीं 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 18 में गिरावट रही।
बीएसई के 14 समूहों में लिवाली हुई। इससे ऑटो 2.17, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.01, कमोडिटीज 0.26, सीडी 1.21, एफएमसीजी 1.06, वित्तीय सेवाएं 0.32, हेल्थकेयर 1.00, इंडस्ट्रियल्स 0.03, यूटिलिटीज 0.76, बैंकिंग 0.36, धातु 0.03, पावर 0.48, रियल्टी 1.23 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.31 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जापान का निक्केई 1.96, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.26 और हांगकांग का हैंगसेंग चढ़ गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.19 प्रतिशत की नरमी रही।

Leave a Reply