नई दिल्ली : फैशनेबल ज्वेलरी ब्रांड मिआ बाय तनिष्क ने राजधानी दिल्ली में अपना विस्तार करते हुये पूर्वी दिल्ली में अपना नया स्टोर शुरू किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि नए स्टोर में 14 और 18 कैरेट सोने में बने ट्रेंडी और आधुनिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स की विशाल श्रेणी यहां उपलब्ध कराई गयी है। आकर्षक रंगों के कलर स्टोन्स, चमकदार सोने, हीरे और चांदी से बने मिआ के सबसे शानदार, आधुनिक और बेहद खूबसूरत आभूषण इस स्टोर में ख़रीदे जा सकते हैं। अलग-अलग उपभोक्ताओं की अलग-अलग पसंद और ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, स्टड्स, अंगूठियां, ब्रेसलेट्स, इयररिंग्स, पेंडेंट्स, नेकवेयर और आधुनिक मंगलसूत्र की विशाल श्रेणी यहां उपलब्ध है।
मिआ बाय तनिष्क में हर दिन, हर प्रसंग और हर व्यक्ति के लिए आभूषण मिलते हैं। अपने सभी उत्पादों में 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड सोने के इस्तेमाल की ब्रांड की प्रतिबद्धता को यहां का कलेक्शन रेखांकित करता है। सस्टेनेबिलिटी के लिए अटल प्रतिबद्धता मिआ की अनोखी पहचान बनाती है। फेस्टिव सीज़न के लिए हाल ही में मिआ बाय तनिष्क ने अपना फेस्टिव कलेक्शन ‘स्टारबर्स्ट’ पेश किया है।
सूरज, चाँद, तारे और ब्रह्मांड से प्रेरित होकर बनाए गए आभूषणों का यह कलेक्शन हर त्यौहार में उपयोगी है। मिआ बाय तनिष्क के राष्ट्रीय प्रमुख राजीव मेनन, उत्तर के क्षेत्रीय बिज़नेस प्रबंधक गुरप्रीत सिंग और फ्रैंचाइज़ी पार्टनर अमित कंधारी ने नये स्टोर का उद्घाटन किया। नए स्टोर के लॉन्च के मौके पर मिआ बाय तनिष्क ने मिआ उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट की भी घोषणा की है।