इंफाल : मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार सुबह भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र उखरुल में 25.19 उत्तरी अक्षांश और 94.31 पूर्वी देशांतर पर 30 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।