गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

डरावने वीडियो दिखाकर नाबालिग से दुष्कर्म

ऊना : हिमाचल प्रदेश के थाना अंब के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिगा के साथ डरावने वीडियो को दिखाकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवक ने नाबालिग की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी है।
पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया,‘‘मैं किराए की दुकान में सिलाई का काम करती हूं। दुकान पर अक्सर मेरी 17 वर्षीय बेटी हाथ बंटाती है। दुकान के आस-पास एक युवक भी काम करता था, जिसके चलते मेरी बेटी से जान पहचान हो गई।’’
महिला का आरोप है कि उसकी गैरमौजूदगी में युवक ने बेटी को डरावने वीडियो को दिखाकर शारीरिक संबंध बनाए। पिछले तीन वर्षों से आरोपी युवक बंदूकों की तस्वीरें दिखाकर व चाकू आदि दिखाकर, डरा-धमकाकर व प्रताड़ित करके गलत काम किया। इतना ही नहीं विभिन्न किश्तों में हजारों रुपये भी पुत्री से लिए हैं।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने गलत काम करते हुए फोटो भी ली थी। जब बेटी ने युवक को जबरदस्ती बलात्कार करने से रोका, तो उसने धमकियां दीं कि वह उसका बहुत बुरा अंजाम करेगा। शनिवार को पता चला कि आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम साईट पर मेरी बेटी अश्लील फोटो डाल दी हैं। साथ ही अपने दोस्तों को भेजी है और धमकियां दे रहा है कि उसके पास कई फोटो व वीडियो हैं, जिन्हें वह बारी-बारी सोशल मीडिया पर डालता रहेगा। अंब के पुलिस उपाधीक्षक वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply