बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में बेकाबू भीड़ में एक समुदाय के घर में घुसकर बवाल किया और आग लगा दी। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस पूरे मामले में सिरौली थाना इंस्पेक्टर लव सिरोही, सत्यवीर सिंह और बीट सिपाही निलंबित कर दिया है। भीड़ दूसरे समुदाय द्वारा एक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने से नाराज थी।
पुलिस ने हमलावरों और युवती ले जाने के आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। बरेली में थाना सिरौली क्षेत्र गांव शिवपुर चंदुपुरा में करीब एक सप्ताह पहले दूसरे समुदाय का युवक सद्दाम (21) पड़ोसी युवती (20) को बहलाकर साथ ले गया था। परिजन ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की। पुलिस ने युवती को बरामद नहीं किया और न आरोपी को गिरफ्तार कर पाई। परिजन का आरोप है पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की।
एक अगस्त को पुलिस ने दोनों को बरामद तो कर लिया, लेकिन युवक पर कार्रवाई नहीं की थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के लिखित आग्रह पर पुलिस ने युवती को सौंप दिया और लड़के को जाने दिया। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त शुक्रवार देर रात में अचानक युवती पक्ष वालों ने सद्दाम के घर पर हमला बोल दिया। किसी तरह पुलिस ने पहुंचकर हमलावरों को खदेड़ा।
एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में पुलिस की लापरवाही नजर आई है। क्योंकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई थी इसलिए थाना प्रभारी समेत तीन कमी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।