अलवर : राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि ‘अच्छे दिन’ आने का वादा कर सत्ता में आयी केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की गारंटी 10 वर्षों में असफल हुई हैं। श्री जूली ने शुक्रवार को यहां कहा कि देश की जनता ढूंढ रही है, ‘अच्छे दिन’ कहां हैं। काला धन विदेशों से वापस लेने की बात कही थी, लेकिन उनके कार्यकाल में विदेश में काला धन बढ़ा है। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात हुई थी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है।
उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का वादा किया था, किसानों की आमदनी दुगुनी की बात की थी, लेकिन किसान आंदोलन कर रहे हैं। मोदी की सभी गारंटी में असफल हो गयी हैं। प्रेस की स्वतंत्रता और महंगाई को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने राजस्थान का जिक्र करते हुये कहा कि राज्य में बिजली कटौती बढ़ गयी है। चिकित्सा क्षेत्र में जहां स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गयी थी, वह भी अब खत्म कर दी गयी है। कांग्रेस सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर दिया गया है। श्री जूली ने वन मंत्री और अलवर शहर विधायक संजय शर्मा पर भी आरोप लगाया कि जिन निर्माण कार्यों का उद्घाटन मंत्री कर रहे हैं, वे किसकी सरकार में स्वीकृत हुये थे।
मोदी सरकार की गारंटी 10 वर्षों में असफल हुई हैं
