गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मोदी ने दिल्ली का पानी बंद कर दिया : संजय

नयी दिल्ली : संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए शुक्रवार को कहा कि दिल्ली की जनता ने जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सात सांसद के जिताए हैं उस दिन से प्रधानमंत्री ने दिल्लीवालों का पानी रुकवा दिया।
जलमंत्री आतिशी द्वारा शुरू किए गए ‘पानी सत्याग्रह’ स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने आज कहा,‘‘ हमारे देश में मान्यता है कि पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता। इस भीषण गर्मी में हम छोटे-छोटे पक्षियों के लिए अपने घरों पर पानी रखते हैं। हमारे समाज की मान्यता है कि कोई भी जीव-जंतु प्यासा न रहे और इसके लिए जो भी संभव हो करना चाहिए लेकिन भाजपा के अंदर इतनी क्रूरता और निर्दयता है कि वह दिल्ली में लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा रही है। देश में हर राज्य के लिए पानी की व्यवस्था बनाई गई है। दिल्ली का पानी हरियाणा से आता है और हरियाणा को यह पानी पंजाब से मिलता है। पंजाब की ‘आप’ सरकार ने हरियाणा सरकार को पीने का पानी दिया इसलिए हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह आगे दिल्ली में पानी दे” उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटों पर जिताया, लेकिन बदले में भाजपा और प्रधानमंत्री ने दिल्लीवालों का पानी बंद कर दिया। प्रधानमंत्री और भाजपा का फरमान है कि दिल्ली के लोगों को पानी नहीं मिलना चाहिए। भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने साथियों के साथ दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। भाजपाई चाहते हैं कि जल बोर्ड के कर्मचारी काम न करें और दिल्ली के लोगों का पानी बंद हो जाए।
श्री सिहं ने कहा कि दिल्ली की लोगों के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को श्री मोदी ने फर्जी मामले में जेल में डाल दिया।
उन्होंने कहा,“ इनके पास श्री केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक तानाशाह सरकार की ईडी देश की न्याय और कानून व्यवस्था को कूड़ेदान में डालकर निचली अदालत के लिखित फैसले के बिना ऊपरी अदालत में चली गई।

Leave a Reply