गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की

नई दिल्ली : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं को लेकर बढ़ी चिंता के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वहां की सुरक्षा की स्थिति की  समीक्षा के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और दूसरे कई शीर्ष अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को केंद्र शासित प्रदेश में किये गये आतंकवाद निरोधक उपायों से अवगत कराया।
सूत्रों ने कहा कि श्री मोदी ने अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को पूरी तरह संभालने के लिये देश में आतंकवाद से निपटने के लिये स्थापित पूरी क्षमता का प्रयोग करने के निर्देश दिये। श्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और केंद्रीय बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों का विस्तार किये जाने पर चर्चा की।
पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में सिल-सिलेवार आतंकवादी हमले हुये हैं। इस क्षेत्र में चार दिन में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगह हमले किये। रियासी में एक यात्री बस पर हमले में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी। इन आतंकवादी हमलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, तथा सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य व्यक्ति घायल हो गये।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बातचीत की और वहां का जायजा लिया। श्री मोदी को स्थानीय प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गयी है।

Leave a Reply