हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्नाटक के हासन से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के पक्ष में वोट मांगने के लिए भारत की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए, जिन पर कथित तौर पर घटिया वीडियाे बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है।
एआईएमआईएम प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री ने मैसुरु में हासन से राजग के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। इस उम्मीदवार पर महिलाओं का यौन शोषण करने और उनके साथ जबरदस्ती करने, उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए हजारों वीडियो बनाने का आरोप है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा को इस व्यक्ति की पृष्ठभूमि के बारे में पता था और प्रधानमंत्री ने फिर भी उसका समर्थन किया। श्री ओवैसी ने कहा, “मोदी के नारी शक्ति, मंगल सूत्र की रक्षा आदि के दावों का क्या हुआ? उन्होंने यह जानकारी दी कि रेवन्ना अब कथित तौर पर भारत से भाग गये हैं।
उन्होंने कहा, “मोदी को भारत की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने भारत की बेटियों की गरिमा के बजाय राजनीतिक सत्ता को क्यों चुना।”
मोदी को भारत की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए
