गांधीनगर : विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर शनिवार को उनके गृह प्रदेश गुजरात ने अनेक सेवा कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों की श्रृंखला से सेवा समर्पित दिवस के रूप में मनाया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में मंत्रिमंडल के सदस्य, पदाधिकारी और विधायक राज्य के 33 जिलों में आयोजित ऐसे सेवा कार्यक्रमों के दौरान जनसमूह के उमंग-उल्लास में सहभागी बने। श्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के जरिए नारी शक्ति के सामर्थ्य को और अधिक उजागर करने का संकल्प व्यक्त किया है।
माता-बहनों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने तथा उन्हें घर-परिवार का आर्थिक आधार बनाने के उनके संकल्प को साकार करने के लिए गुजरात ने उनके जन्मदिवस पर ठोस कदम उठाया है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राज्य सरकार ने छोटे व्यवसायियों, गृह उद्योग के मार्फत घर-परिवार का गुजारा करने में सहायक माता-बहनों के स्वयं सहायता समूहों को ऋण सहायता प्रदान करने का उदार दृष्टिकोण साकार किया है।
दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की कुल ढाई लाख से अधिक माता-बहनों के 23,829 स्वयं सहायता समूहों को एक ही दिन में 306 करोड़ रुपए की सहायता पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री श्री पटेल की अध्यक्षता में सहायता वितरण का यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर अहमदाबाद महानगर को कुल 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट दी।
प्रधानमंत्री क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन को लेकर देशवासियों को सजग करते हुए इस संकट से उबरने के उपायों के लिए वैश्विक स्तर पर भी सुझाव देते रहे हैं। उनके जन्मदिन से गुजरात सरकार के क्लाइमेट चेंज विभाग ने जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में पंचामृत युवा जागृति अभियान की शुरुआत की है। इतना ही नहीं उद्योग जगत द्वारा कार्बन उत्सर्जन को कम करने की पहल के तौर पर राज्य सरकार और चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बीच एमओयू भी संपन्न हुआ।
इसके साथ ही क्लाइमेट चेंज के विषय पर अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने एम.एस. यूनिवर्सिटी के साथ तथा शिक्षकों को इस विषय पर अभ्यास प्रशिक्षण के लिए आईआईटीई के साथ भी एमओयू कर प्रधानमंत्री के क्लाइमेट चेंज के साथ ‘कन्वीनियंट एक्शन’ में सुर मिलाया है।