भोपाल : नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से मैराथन सभाएं करेंगे। वे शनिवार को रतलाम जिले में चुनावी सभा संबोधित करेंगे और इसके अगले दिन पांच नवंबर को राज्य में लगभग छह चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं। प्रदेश भाजपा की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार मोदी शनिवार को दिन में विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से रतलाम जाएंगे। रतलाम में उनकी सभा के लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं। मोदी इसके अगले दिन रविवार सुबह राज्य की यात्रा पर फिर पहुंचेंगे और सिवनी तथा खंडवा जिले के अलावा बांधवगढ़, मझौली, चुरहट और सिंहावल विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।
पार्टी के अनुसार प्रधानमंत्री इसके बाद सात नवंबर को सतना और छतरपुर जिले में भी चुनावी सभाएं लेंगे। इसके बाद की तिथियों में भी श्री मोदी की लगातार चुनावी सभाएं होने की संभावना है। राज्य में सभी 230 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को एक ही दिन होगा। इसके मद्देनजर चुनाव प्रचार की समयावधि 15 नवंबर की शाम को समाप्त हो जाएगी। पार्टी की रणनीति है कि चुनाव प्रचार अभियान की समय सीमा समाप्त होने के पहले मोदी की सभाएं राज्य के सभी अंचलों में हो जाएं और खासतौर से वहां पर, जहां पार्टी की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर करने की आवश्यकता है। राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है।
मोदी के शनिवार से मैराथन चुनावी दौरे
