उज्जैन : मोहन यादव ने आज यहां श्री हनुमंत आश्रम स्थित हजारी हनुमान मंदिर में पूजन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। यादव ने मंदिर में दर्शन और पूजन के साथ ही प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने आश्रम में गौसेवा कर गौमाता को प्रणाम किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यहां दत्त अखाड़ा पहुंचकर श्री सुंदरपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। यादव कल देर शाम भोपाल से इंदौर होते हुए उज्जैन आए थे और रात्रि विश्राम उन्होंने यहीं पर किया।