मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार सहित समर्थकों पर चुनाव प्रचार के दौरान फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी सोनू तोमर को पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके भाई सहित तीन आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी साेनू तोमर को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार अपने समर्थकों के साथ ग्राम रुअर में चुनाव प्रचार के लिये गए हुए थे और उनके साथ गांव के ही पूर्व सरपंच पति गुडडू तोमर भी थे। उसी दौरान उन पर गांव के ही एक बदमाश सोनू तोमर ओर उसके भाई सहित चार लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। हमले में पूर्व सरपंच पति गुडडू तोमर को चोटें भी आईं थीं।
पुलिस ने गुडडू तोमर की रिपोर्ट पर से सोनू तोमर ओर उसके भाई सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद सोनू तोमर ने आज शोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह किसी भी पार्टी का समर्थक नहीं हैं और जो भी प्रत्याशी हमारे पास आएगा वह उसका समर्थन करेगा। वीडियो में वह यह कहते भी सुनाई दे रहा है कि उसकी पंचायत चुनाव के समय से पूर्व सरपंच पति गुडडू तोमर से पुरानी रंजिस चली आ रही है और प्रचार के दौरान उसी से मारपीट हुई थी। हमने कांग्रेस समर्थको पर कोई हमला नहीं किया था।