मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौरा अनुभाग के बलालपुर में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे तीन दोस्तों में से आशिक कुशवाह (14) सौरव (12) और मोहित (12) कल देर शाम तालाब में नहाने के लिए गए थे। इस बीच वे नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार तीनों किशोरों के डूबने की खबर परिजनों को तब लगी जब गांव का ही एक युवक तालाब के पास नित्य क्रिया के लिए गया हुआ था। उन तीनों किशोरों के कपड़े तालाब किनारे पड़े हुए थे। उसी ने परिजनों को यह दुखद खबर दी।
पुलिस ने तीनों के शव अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।