सहरसा : बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की सुबह एक महिला और उसकी बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सू्त्रों ने यहां बताया कि नरियार गांव निवासी रिंकू देवी (40) और उसकी बेटी नैना कुमारी (12) सुबह फूल तोड़ने के लिये घर से निकली थी। मां-बेटी का शव उचित नगर मुहल्ला स्थित एक स्कूल से बरामद किया गया है।अपराधियों ने दोनों की चाकू मारकर हत्या की है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिये बुलाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।