गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

गुजरात में निवेश के लिए हुए एमओयू

गांधीनगर : भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में लगभग आठ डेवलपर्स ने बुधवार को शहरी विकास विभाग के साथ राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा एवं सूरत महानगरों में कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स और कॉमर्शियल एंड रेज़ीडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए कुल 7459.68 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स पर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा और ये प्रोजेक्ट्स संभवत: वर्ष 2026 से 2028 तक पूर्ण होगे। इतना ही नहीं, इन प्रोजेक्ट्स से लगभग 4,750 लोगों को रोज़गार के अवसर मिलने की संभावना है। वाइब्रेंट समिट की उत्तरोत्तर सफलता के चलते गुजरात में अनेक बड़े निवेश और औद्योगिक प्रोजेक्ट्स आए हैं।
म्युनिसिपल संस्थानों और रियल एस्टेट डेवलपर्स के बीच हुए ये एमओयू राज्य के महानगरों में विश्व स्तरीय सुविधाएँ विकसित करने में तथा अन्य वाणिज्यिक एवं आवासीय सुविधाओं को भी समय के अनुरूप अत्याधुनिक बनाने की अपेक्षा की पूर्ति करने में निर्णायक सिद्ध होंगे। तद्अनुसार इन एमओयू के फलस्वरूप राज्य सरकार को बड़ी इमारतों और लार्ज स्केल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के निर्माण क्षेत्र में अनुभवी डेवलपर्स एवं निर्माण उद्योग की विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।
इतना ही नहीं ऐसे प्रोजेक्ट्स कार्यरत हो जाने से स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, हाउसिंग सेक्टर सहित सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट क्षेत्र से बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसरों का सृजन भी हो सकेगा। राज्य के पाँच मुख्य शहरों अहमदबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट एवं गांधीनगर में स्काइराइज़ बिल्डिंग्स, 100 मीटर से अधिक ऊँची इमारतों के निर्माण के लिए वर्ष 2020 में निर्माण नियमों में विशेष प्रावधानों को शामिल किया गया है। इसके परिणामस्वरूप इन महानगरों में ज़मीनों के अधिकतम उपयोग के साथ संपूर्ण कॉर्पोरेट बिल्डिंग्स तथा ऊँचे कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स शुरू होने जा रहे हैं।
इस संदर्भ में बुधवार को जो एमओयू हुए हैं, उसके अंतर्गत अहमदाबाद महानगर में चार प्रोजेक्ट्स में 6,601 करोड़ रुपए का संभावित निवेश आएगा। इतना ही नहीं सूरत में 450 करोड़ रुपए और वडोदरा में 410 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव वाले एमओयू किए गए हैं। इस एमओयू साइनिंग के अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, मुख्य सचिव राज कुमार, उद्योग, शहरी विकास आदि विभागों के वरिष्ठ सचिव भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अहमदाबाद, सूरत तथा वडोदरा महानगर पालिका आयुक्तों ने सम्बद्ध डेवलपर्स के साथ एमओयू एक्सचेंज किए।
उल्लेखनीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आगामी जनवरी-2024 में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की 10वीं श्रृंखला के प्रारंभ से पूर्व ही विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू का उपक्रम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में वेगवान बना है।
राज्य सरकार ने हर सप्ताह विभिन्न उद्योगों के साथ एमओयू करने का जो सिलसिला शुरू किया है, उसमें अब तक 18,486 करोड़ रुपए के संभावित निवेश के लिए 39 एमओयू हुए हैं। उनके दिशादर्शन में इस श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए राज्य में स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट अंतर्गत शहरी विकास विभाग ने भी वाइब्रेंट समिट पूर्वार्ध के रूप में रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ महत्वपूर्ण एमओयू किए हैं।

Leave a Reply