गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ट्रांसफॉर्मर विस्फोट में घायल मुंशी की मौत, वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पटना : बिहार में पटना व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर एक पर ट्रांसफर्मर में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में घायल मुंशी की आज मौत होने से इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई और इसके बाद अदालत के वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार, हादसे में घायल हुए एक मुंशी प्रकाश कुमार की इलाज के दौरान आज पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में मौत हो गई है। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई। मुंशी प्रकाश कुमार पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र निवासी लालबाबू पासवान के पुत्र थे और पटना व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता लिपिक का काम करते थे। हादसे में घायल एक अन्य अधिवक्ता हरिनारायण गुप्ता एवं अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। ग़ौरतलब है कि बुधवार को इस दुर्घटना में एक दिव्यांग अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद, जो नोटरी का काम करते थे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस बीच जिला अधिवक्ता संघ, पटना के अध्यक्ष अमरनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां हुई आपातकालीन आम सभा की बैठक में वकीलों ने सरकार के सामने मृतक वकील के परिजनों को 50 लख रुपये का मुआवजा, नए भवन का निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सभी वकीलों के बैठने की समुचित एवं सुरक्षित व्यवस्था, टाइपिंग, कैंटीन और शौचालय के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने की मांगें रखी है। वकीलों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ की ओर से वकीलों ने घटनास्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा की और मोमबत्तियां जलाकर मृतक के आत्मा की शांति की प्रार्थना की। वहीं, दूसरी ओर अधिवक्ता कल्याण समिति ने भी अपनी आपातकालीन बैठक की और परिस्थितियों पर विचार करते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे और वकीलों के बैठने की समुचित और सुरक्षित व्यवस्था किए जाने की मांग सरकार से की है।

Leave a Reply