गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जठेड़ी में एक युवक की हत्या

सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत के गांव जठेड़ी में सोमवार देर शाम एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ मोनू (38) के रूप में की गई है। वह परिवार से अलग रहता था और वह अविवाहित था। युवक राई औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता था।
राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने मंगलवार यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि हमलावर गांव का ही युवक बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर एक मई 2023 को गांव के ही सुरेंद्र ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया था। मोनू को पुलिस ने पकड़ा था। तब उसने रुपयों के लेनदेन में हमला करने की बात कबूल की थी। उस पर अन्य मुकदमे भी दर्ज थे।

Leave a Reply