गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पूर्व सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नरवर थाना क्षेत्र के पिपलोदा गांव में अज्ञात लोगों ने पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। दोनों के शव आज उनके घर पर मिले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के देवास रोड पर स्थित पिपलोदा गांव के निवासी पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत (70) और मुन्नी कुमावत (65) कल रात अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। उनके परिजन जब आज सुबह घर पहुंचे, तो दोनों के शव मिले।

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सूत्रों ने कहा कि रामनिवास देवास स्थित गल्लामंड़ी में व्यवसाय करते थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में लूट के लिए घर में घुसने और हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के बारे में पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Leave a Reply