गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और पत्नी के कथित प्रेमी, जो पति का भाँजा ही था, को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वीरवार को बसई एनक्लेव पार्ट-2 में मुकेश का शव मिला। मुकेश की संभवत: गला दबाकर हत्या की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में मुकेश की पत्नी सीमा और शेखर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच संबंध थे और मुकेश को इसका पता चल गया था जिसके बाद मुकेश ने सीमा को गाँव भेज दिया था। इससे खफा होकर दोनों ने कथित रूप से मुकेश की हत्या की योजना बनायी और शेखर ने वीरवार को मफ़लर से गला घोंटकर मुकेश की हत्या कर दी।
युवक की हत्या : पत्नी व भाँजा गिरफ्तार
