श्रीनगर : द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचीं। श्रीमती मुर्मु का लद्दाख की पहली यात्रा पर आज लेह में केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने और सियाचिन बेस कैंप का दौरा करने और अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब सेना मई 2020 में चीन के साथ गतिरोध के बाद लद्दाख की ऊंची बर्फीली चोटियों पर लगातार चौथी सर्दियों के लिए तैयारी कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि लेह में राष्ट्रपति का स्वागत लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी.डी. मिश्रा और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने किया। राष्ट्रपति मुर्मु की पहली लद्दाख यात्रा पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. बी.डी. मिश्रा, लद्दाख के उपराज्यपाल और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने लेह पहुंचने पर राष्ट्रपति मुर्मु का स्वागत किया। लद्दाख की उनकी पहली यात्रा पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।”
एक नवंबर को श्रीमती मुर्मु सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी और सैनिकों से बातचीत करेंगी, उसी दिन वह लेह में उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति एसएचजी (स्वयं सहायता समूहों) के सदस्यों और स्थानीय आदिवासियों के साथ भी बातचीत करेंगी।