चंडीगढ़ : कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि मुरथल के ढाबे पर एक शराब कारोबारी की खुलेआम हत्या, हरियाणा सरकार और कानून व्यवस्था दोनों पर तमाचा है। यहाँ जारी बयान में काँग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद प्रदेश में कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, जिससे साफ होता है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिये कोई कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन में ही रोहतक में बंदूक की नोक पर व्यापारी से लूट, अंबाला में कैथल के छात्र पर हमला, कुरुक्षेत्र में महिला प्रिंसिपल को गोलियां मारने, गुरुग्राम में व्यापारी को गोलियां मार कर हत्या जैसी कई घटनायें घट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों
की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की बनती है, पर मनोहर लाल खट्टर सरकार को लोगों की सुरक्षा से कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा और मांग की कि सरकार कानून- व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में ठोस कदम उठाये।