गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नड्डा मध्यप्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

भोपाल : जगत प्रकाश नड्डा कल मध्यप्रदेश प्रवास पर रीवा की विभिन्न विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नड्डा इस दौरान पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं को संबोधित करने के साथ तीन रोड शो करेंगे और महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे। नड्डा सुबह लगभग सवा 11 बजे रीवा पहुंचेंगे। इसके बाद वे त्यौंथर विधानसभा के ग्राम चुनरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर वे चुनरी गांव में, सिरमौर विधानसभा के जावा और सिरमौर में रोड शो करेंगे। इस दौरान नड्डा दोपहर एक बजे जावा में रथ सभा को संबोधित करेंगे।
रोड शो के समापन के बाद नड्डा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एक रथसभा को भी संबोधित करेंगे। नड्डा शाम सवा चार बजे सेमरिया विधानसभा के बकिया तिराहा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे सेमरिया, बनकुंईया और सात बजे रीवा शहर में रोड शो करेंगे। देर शाम वे रीवा में जनसभा को संबोधित कर रात को रीवा में ही संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे।

Leave a Reply