गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नड्डा आएंगे कोटा और अजमेर

जयपुर : जगत प्रकाश नड्डा अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे में बुधवार को कोटा और अजमेर आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार नड्डा सुबह दस बजे जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वह कोटा के लिए रवाना होकर पूर्वाह्न ग्यारह बजे कोटा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इस दौरान भाजपा नेता और पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद नड्डा कोटा के लोटस अनंता औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात वह कोटा से रवाना होकर सायं पांच बजे अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
इस दौरान नड्डा किशनगढ़ में मार्बल एसोसिएशन के लोगों से मिलकर विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा करेंगे और संगठनात्मक विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। इसके बाद रात 10.15 बजे किशनगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि नड्डा सोमवार को ही उदयपुर एवं जोधपुर का दौरा किया था।

Leave a Reply