बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हत्या सहित अन्य मामले में पुलिस ने आज एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, आगजनी, लूट, बलवा जैसी माओवादी घटना में शामिल सुधाकर नामक आरोपी को कोबरा 210 एवं थाना बासागुड़ा के गस्ती दल ने पकड़ा है। बताया गया आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में 108 से ज्यादा मामला दर्ज है। पकड़ा गया आरोपी 1996 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था।