सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार रात नक्सलियों ने जिले के नागाराम गांव में उप सरपंच हेमला सुकला को मौत के घाट उतार दिया जबकि रविवार को गांव की एक महिला ने भी नक्सलियों के दहशत के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
श्रीमती सुकला की हत्या मामले की जिम्मेदारी नक्सली कमेटी ने ली है। नक्सलियों ने कल यानि शनिवार की रात नागाराम गांव के उप सरपंच हेमला की मुखबिरी के आरोप में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना की खबर मिलने के बाद ही पटेलपारा निवासी हेमला सन्नी ने नक्सलियों के डर से अपनी जान दे दी।
सुकमा में नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या, दहशत में महिला ने की आत्महत्या
