गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल अतुल वाजपेयी ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सैन्य अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण की प्रेरणा देता है। यह प्रशिक्षण न केवल जीवन में एक अधिक अनुशासिततथा जिम्मेदार व्यक्ति बनाता है बल्कि व्यक्तित्व चरित्र व अन्य कई गुणों का भी विकास करता है।
विश्वविद्यालय में एनसीसी की रैंक सेरिमनी और कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उन्होने कहा कि एनसीसी में साहसिक प्रशिक्षण के साथ कैडेट्स को जीवन की चुनौतियों का सामना करने का मार्ग भी दिखाया जाता है। एनसीसी देश की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस है जो युद्ध और शांति में सैन्य सेवा के लिए सैदेव तैयार रहती है। राष्ट्रीय कैडेट कोर ने स्कूली शिक्षा से विद्यार्थियों को सैन्य सेवा के लिए तैयार करने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया है ।
रैंक सेरिमनी से पूर्व एनसीसी कैडेटों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद कुलपति और एनसीसी अधिकारी डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कैडेट्स को रैंक पहनाकर एनसीसी सेवा के लिए संकल्पित किया।